Tekari Madai Mela 2026 टेकरी-2 में 30 जनवरी को होगा भव्य ‘मंडई-मेला महोत्सव’, विधायक अनुज शर्मा के मुख्य आतिथ्य में दिखेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक

रायपुर। छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से ग्राम टेकरी-2 में मंडई-मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह सांस्कृतिक मेला 30 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
आयोजकों के अनुसार, इस वर्ष का मंडी-मेला महोत्सव छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोकनृत्य, लोकसंगीत और पारंपरिक विरासत को समर्पित रहेगा। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत शाम 5 बजे से किया जाएगा।
ये रहेंगे मुख्य अतिथि

महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में पदम श्री अनुज शर्मा (विधायक धरसींवा) शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रकांत वर्मा (सरपंच, ग्राम पंचायत टेकरी-2) करेंगे। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथियों की रहेगी मौजूदगी और सामाजिक हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती चंद्रकांति वर्मा, डॉ. लखन लाल धीवर, अमित साहू, अशोक सिन्हा, नवीन अग्रवाल, संदीप खटु, सरिता चंद्राकर, शकुंतला दिलेंद्र सेन, अरविंद सिंह ठाकुर, दिनेश खूंटे, प्रीति भरत सोनी, लक्ष्मी खिलेंद्र वर्मा, हरीश कुमार धीवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

रात्रिकालीन कार्यक्रम होगा आकर्षण का केंद्र
महोत्सव की खास बात रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा, जिसमें प्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा (स्टार नाइट) अपनी प्रस्तुति देंगे। उनके गीतों पर दर्शकों के झूमने की पूरी उम्मीद है।
समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजन
इस आयोजन को समस्त ग्रामवासी टेकरी-2 द्वारा मिलकर आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचकर मंडई-मेला महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है। मंडई-मेला महोत्सव न सिर्फ मनोरंजन का मंच बनेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का भी माध्यम साबित होगा।
