गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

पत्नी ने पति को दी रास रचाने की कुछ ऐसी सजा , कि सुन कर खौफजदा हो जाएंगे आशिक मिजाज पति । ……… पढ़िए पति , पत्नी और वो का किस्सा ।

The story of husband, wife and his lover

पति, पत्नी और वो का ये किस्सा आशिकमिजाज पतियों को खौफजदा करने वाला है। घटना कोंडागांव जिले के उड़न्दाबेड़ा इलाके की है। गांव का एक शख्स शादीशुदा होने के बावजूद इश्क का शिकार हो गया।

कहते हैं ना “इश्क और मुश्क छिपाय नहीं छिपता”, जनाब यहां भी ऐसा ही हुआ। पत्नी को पति के प्रेम संबंध की खबर मिल गई। उसने अपने मियां को प्रेमिका के घर साथ में मौजूद पकड़ लिया। आग-बबूला होकर गांव वालों को जुटाया और दोनों की जम कर पिटाई कर दी। इतने से दिल ना भरा, तो दोनों का चीरहरण कर गांव में घुमाया गया और बाद में अलग-अलग लकड़ी से हाथ बांध कर रखा गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। जानकारी मिलने पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
“बुरे काम का बुरा नतीजा” इलाके में ये जुमला हर जबान पर मौजूद है। लेकिन सवाल ये, कि ये कैसी सजा? एक ने गलत रिश्ता बनाया, तो दूसरी तरफ कानून हाथ में लिया गया। दोनों जायज नहीं ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *