“उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म, फ्लोटिंग वोटर्स की संख्या बड़ी”
Uttar Pradesh News :लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल काफी गरमाया हुआ, जिसमे सियाशी दाल एक दूसरे पर शब्दो के प्रहार कर रहे है. इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश 16 सीटों में फ्लोटिंग वोटर अहम भूमिका निभा सकते हैं। किसी भी प्रत्याशी की हार को जीत में बदलने में फ्लोटिंग वोटर की अहम भूमिका रहती है। पहले चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के सभी सीटों का सर्वे सामने आया है। इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी भले ही सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही हो, लेकिन मिशन-80 का टारगेट पूरा होता नहीं दिख रहा. बीजेपी को पश्चिमी यूपी में भले ही कोई चुनौती न हो, लेकिन पूर्वांचल उसके लिए टेंशन बना हुआ है। साथ ही साथ फ्लोटिंग वोटर कई सीटों पर सपा-कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों की किस्मत बदल सकते हैं।
वही सर्वे की बात करे तो एबीपी सी वोटर के सर्वे में उत्तर प्रेदश की सभी 80 के ओपिनियन पोल में बड़ा दावा किया गया है. सर्वे में दावा हुआ है कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 73 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी के सहयोगी पार्टीयों को चार सीट मिल सकता है. वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन 7 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं वोट शेयर की बात करें तो NDA को 51 प्रतिशत तो वहीं इंडिया गठबंधन को 38 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। वहीं बसपा को मात्र 4 प्रतिशत वोट मिल सकते है. वहीं बसपा एक सीट भी नहीं जीतती नहीं दिख रही हैं।