गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

रायपुर में 150 करोड़ की सरकारी जमीन का घोटाला, रसूखदार और अधिकारियों की मिलीभगत, रेरा ने बिक्री पर लगाई रोक।

CG Land Scam
CG Land Scam

CG Land Scam Raipur : राज्य गठन के बाद का सबसे बड़ा जमीन घोटाला सामने आया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 150 करोड़ रूपए लगाई जा रही है। इस घोटाले को पूरे सुनियोजित तरीके से किया गया है।

सबसे पहले सरकारी घास जमीन को किसानों के नाम किया गया, फिर इसी जमीन को शहर के दो नामी रसूखदार की कंपनियों ने किसानों से खरीदा, इसके बाद जमीन को देश की नामी मल्टीनेशनल कंपनी को बेच दिया गया, कंपनी इस जमीन पर प्लाटिंग कर लोगों को बेचेगी, इसके लिए कंपनी ने एक बड़ा विज्ञापन भी जारी किया है।

CG Land Scam
CG Land Scam

गौरतलब हो कि रायपुर तहसील के डोमा में करीब 50 एकड़ जमीन तहसील के रिकॉर्ड में चराई और घास भूमि के नाम दर्ज थी, जिसे किसी निजी स्वामित्व में नहीं दी जा सकती थी, इसके बावजूद इस जमीन को कुछ किसानों को अलॉट किया गया, बाद में इसी जमीन कोस्वास्तिक प्रोजेक्ट्स और रूपी रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों नेखरीद ली, अफसरों ने भी बिना किसी जांच के करोड़ों की जमीन दो कंपनियों केनाम कर दी,इसके बाद जमीन एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनीमेसर्स गोदरेज प्राइवेट लिमिटेडको बेच दी गई।

CG Land Scam
CG Land Scam

रसूखदारों के हौसले कितने बुलंद है इस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेरा में बगैर पंजीयन कराए ही जमीनों बिक्री शुरूकर दी गई, अनियमितता की शिकायत RERA को मिली तोमामले की जांच कराई गई तो सामने आया कि इस प्रोजेक्ट का रेरा (RERA)में पंजीयन ही नहीं है,इसे नियम का उल्लंघन मानते हुए (खसरा नंबर 213/2, 213/125, 15016, 15017/1 ) भूमि की क्रय-विक्रय पर रोक लगाई जा रहीहै, बताया जा रहा है कि इस मामले में तीन एजेंटों शशिकांत झा (पुणे), दीक्षा राजौर (मुंबई) और प्रॉपर्टी क्लाउड्स रियल्टी स्पेसिफायर प्राइवेटलिमिटेड (मुंबई) को नोटिस भी जारी किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *