14 लाख की ईनामी महिला नक्सली सुनीता ने किया आत्मसमर्पण …Naxalite Surrender Video

Naxalite Surrender महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में नक्सली सरेंडर की राह पर है, छत्तीसगढ़ के बीजापुर की रहने वाली सुनीता साल 2022 में माओवादी मूवमेंट में शामिल हुई थी, वह बालाघाट से 110 किलोमीटर दूर चौरिया कैंप पहुंची और आत्मसमर्पण किया।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकार ने उस पर इनाम घोषित किया था, बीजापुर की रहने वाली सुनीता के पिता नक्सली थे और उसे 6 महीने की ट्रेनिंग दी गई थी, इसके बाद उसे जोन कमेटी प्रमुख और सेंट्रल कमेटी मेंबर रामदेर का सुरक्षा गार्ड बनाया गया था, सरेंडर के दौरान उसने इंसास राइफल, वर्दी, पिट्ठू बैग, साहित्य समेत अन्य सामग्री सौंपी।
पार्टी की ACM सुनीता ने देखें किस तरह सौंपे अपने हथियार ……
