गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

बुरे फंसे विधायक जी, गर्ल फ्रेंड ने की बगावत, दर्ज हुई एफआईआर, उठने लगे साख पर सवाल।

Girl friend revolted, MLA FIR registered.

कहते हैं “इश्क नचाए जिसको यार , वो तो नाचे बीच बाजार ” |……. इस जुमले की गूंज जगतसिंहपुर के सब रजिस्ट्रार आफिस में जम कर सुनाई दी| हुआ यूं कि तिरतोल विधायक से शादी करने के लिए उनकी प्रेमिका पहुंची , लेकिन विधायक जी नदारद रहे । बिफरी हुई माशूका ने पुलिस के पास गुहार लगाई और प्रेमी के साथ उनके परिजनों पर दगाबाजी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी । पीड़िता के मुताबिक तीन साल से वह विधायक के साथ रिश्ते में रही है । उसे शादी का भरोसा दिला कर उत्पीड़न का शिकार बनाया गया है । इस मामले में अब तक विधायक बिजयशंकर दास का बयान सामने नहीं आया है । सदर थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही है । मामला हाई प्रोफाइल है । ऐसे में जितनी जुबान , उतनी बातें । कोई कह रहा है – “वाह भई , क्या खूब रही जनसेवा … ” , तो कोई गालिब की ये शायरी सुना रहा है – ” इश्क ने हमको निकम्मा कर दिया गालिब , वरना आदमी थे हम भी बड़े काम के ।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *