BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ को मिले चार नए IAS, आदेश जारी
रायपुर, 13 मार्च 2024 : छत्तीसगढ़ को चार नए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी मिले हैं। राज्य शासन ने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात इन 2023 बैच के 4 अधिकारियों का पदस्थापना आदेश जारी किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया साइट X पर पदस्थापना आदेश साझा किया गया है. इनमें से अनुपमा आनंद की रायपुर, एम भार्गव की दुर्ग, तन्मय खन्ना की बिलासपुर और दुर्गा प्रसाद अधिकारी की जांजगीर-चांपा में पदस्थापना की गई है. चारों अधिकारी सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ किए गए हैं।