सरकारी बेड़े में शामिल हो सकता है नया उड़नखटोला , जल्द ही शुरू हो सकती है खरीदी की प्रक्रिया !
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने हेलीकॉप्टर ए डब्ल्यू 109 क्रैश होने के बाद नया हेलीकॉप्टर खरीदने का मन बनाया है । जानकारों के मुताबिक मुख्यमंत्री के मौजूदा विधानसभा दौरे के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू की जा सकती है ।
सरकारी बेड़े में शामिल होने वाला ये नया उड़नखटोला पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर होगा । अफसरों के मुताबिक मध्यम श्रेणी के एयरबस पर विचार किया जा रहा है, जिसमें दो पायलट समेत 15 लोग सवार हो सकते हैं । क्रैश होने वाले हेलीकॉप्टर ए डब्ल्यू 109 से महज 8 लोग ही उड़ान भर सकते थे । हालांकि अभी नई खरीदी की औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है । कयास लगाए जा रहे हैं, कि सीएम के जिलेवार दौरों का सिलसिला थमने के बाद प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में रखा जाएगा । वहीं खरीदी की मंजूरी हासिल होने के बाद इसके लिए बजट में इंतजाम भी करना होगा ।
नई खरीदी को लेकर किसी तरह का विवाद ना उपजे इसके लिए सरकार बेहद गंभीरता से काम कर रही है । इसके लिए तकनीकी समिति बनाई जा सकती है, जिसमें विशेषज्ञों के साथ पायलट भी रहेंगे । जिस पर सरकार की जरुरतों के लिहाज से और नियमों के मुताबिक ही खरीदी का खाका तय करने की जिम्मेदारी होगी ।