ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

सरकारी बेड़े में शामिल हो सकता है नया उड़नखटोला , जल्द ही शुरू हो सकती है खरीदी की प्रक्रिया !

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने हेलीकॉप्टर ए डब्ल्यू 109 क्रैश होने के बाद नया हेलीकॉप्टर खरीदने का मन बनाया है । जानकारों के मुताबिक मुख्यमंत्री के मौजूदा विधानसभा दौरे के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू की जा सकती है ।

सरकारी बेड़े में शामिल होने वाला ये नया उड़नखटोला पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर होगा । अफसरों के मुताबिक मध्यम श्रेणी के एयरबस पर विचार किया जा रहा है, जिसमें दो पायलट समेत 15 लोग सवार हो सकते हैं । क्रैश होने वाले हेलीकॉप्टर ए डब्ल्यू 109 से महज 8 लोग ही उड़ान भर सकते थे । हालांकि अभी नई खरीदी की औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है । कयास लगाए जा रहे हैं, कि सीएम के जिलेवार दौरों का सिलसिला थमने के बाद प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में रखा जाएगा । वहीं खरीदी की मंजूरी हासिल होने के बाद इसके लिए बजट में इंतजाम भी करना होगा ।

नई खरीदी को लेकर किसी तरह का विवाद ना उपजे इसके लिए सरकार बेहद गंभीरता से काम कर रही है । इसके लिए तकनीकी समिति बनाई जा सकती है, जिसमें विशेषज्ञों के साथ पायलट भी रहेंगे । जिस पर सरकार की जरुरतों के लिहाज से और नियमों के मुताबिक ही खरीदी का खाका तय करने की जिम्मेदारी होगी ।

Helicopter
Helicopter

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *