टल गया हादसा, बच गई जान, जानिए हवा में कैसे अटकी रही सांस ….।
पटना में हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की तो लोगों ने चैन की सांस ली । दरअसल पटना-दिल्ली की फ्लाइट के इंजन में अचानक आग लग गई । इसकी जानकारी विमान में मौजूद यात्रियों को मिलते ही अफरा-तफरी मच गई । हालांकि पायलट ने सूझबूझ से काम लिया , फौरन उसने एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क साधा और इमरजेंसी लैंडिंग कर १८५ लोगों की जान बचा ली ।
एक बड़ा हादसा तो टल गया , लेकिन इस घटना ने कई सवाल जन्म दिए हैं । क्या उड़ान से पहले तकनीकी जांच नहीं की गई ?क्या विमान कंपनी फिटनेस रिपोर्ट से वास्ता नहीं रखती ?सवालों का जवाब जांच के बाद ही मिलेगा ।