एफआईआर का मुद्दा गरमाया , कौशिक ने बताया बदलापुर की सियासत , ओपी ने कहा -मैं जेल जाने को तैयार ।
वायरल वीडियो मामले में पूर्व आईएएस भाजपा नेता ओपी चौधरी पर एफआईआर को लेकर सियासत तेज हो गई है । इस मसले को लेकर भाजपा ने मोर्चाबंदी शुरू कर दी है । रायगढ़ भाजपा ऩे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है।जबकि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इसे बदलापुर की राजनीति करार दिया है । उन्होंने कोल माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं । इधर ओपी चौधरी ने वीडियो जारी कर पलटवार किया है । उन्होंने कहा है, कि एफआईआर करने से वे जनहित के मुद्दों को उठाना बंद नहीं करेंगे और इसके लिए जेल जाना उन्हें मंजूर है ।
बीजेपी एफआईआर को सत्ता की तानाशाही का नतीजा करार देकर जनसमर्थन जुटाने की कोशिश में जुटी है , तो वहीं अब तक सत्ता पक्ष ने चुप्पी साध रखी है ।