गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

ये फिल्म नहीं फेविकोल है जो आपको कुर्सी में फिक्स कर देगी – मनमोहन सिंह

Haay Paisa Chhattisgarhi Movie
Haay Paisa Chhattisgarhi Movie

Haay Paisa Chhattisgarhi Movie  छालीवुड के जाने माने सुपर स्टार मनमोहन सिंह ठाकुर एक बार फिर नई फिल्म हाय पईसा लेकर आ रहे है, जो कि कंटेंट और पटकाथा बेहद ही खूबसूरत है, ऐसी कहानी जो छालीवुड में आज तक आपने नहीं देखी होगी। ठाकुर साहब का दावा है कि पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देने वाली कॉमेडी फिल्म है जिसमें … एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और सिर्फ एंटरटेनमेंट है।

Haay Paisa Chhattisgarhi Movie
Haay Paisa Chhattisgarhi Movie

गौरतलब हो कि इस फिल्म के कलाकार मानकुरैशी, आकाश सोनी, पुष्पेंद्र, हेमंत निषाद, उपासना वैष्णव, मनमोहन सिंह ठाकुर, संजय महानंदा, आस्था शर्मा, रेशमा जैन, हेमलाल कौशल, शैलेन्द्र भट्ट, राजू यादव, दीवाना पटेल, आलोक मिश्रा, घनश्याम वर्माऔर दो नए कलाकार जो हीरोइन की भूमिका के लिए मौका दिया गया है।

गौरतलब न्यूज के दर्शकों को बताना चाहता हूं कि आपका अपना चहेता सुपर स्टार मनमोहन सिंह ठाकुर कि नई फिल्म हाय पईसा रिलीज हो रही है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी का भरपूर प्यार मिलेगा, सिर्फ इतना ही कहूंगा कि ये फिल्म नहीं फेविकोल है जो आपको कुर्सी में फिक्स कर देगी – आपका अपना मनमोहन सिंह ठाकुर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *