गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

आफत में फंसी मासूम की जान , जमीन के 80 फीट नीचे जिंदगी की जंग …. दुआओं का दौर जारी , पढ़िए पूरी खबर ।

जांजगीर के मालखरौदा इलाके के गांव पिहरिद में एक मासूम जिंदगी बचाने की जंग लड़ रहा है । दरअसल दस साल का राहुल खेलते हुए बाड़ी में पहुंच गया और बोरवेल के गड्ढे में गिर गया । बताया जा रहा है, कि मासूम सतह से तकरीबन 80 फीट नीचे फंसा हुआ है । खबर मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया । बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है । गड्ढे के पास जेसीबी से खुदाई की जा रही है । वहीं राहुल तक ऑक्सीजन पहुंचाने का इंतजाम भी किया गया है । हालांकि अंधेरा होने की वजह से बचाव दल को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । गांव और आसपास के इलाके में मासूम की सलामती के लिए लोग दुआ कर रहे हैं । उम्मीद है, कि राहुल जल्द ही सकुशल गड्ढे से बाहर निकाल लिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *