गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

ईडी ने बुलाया, सियासी भूचाल आया। .. मांगा करोड़ों का हिसाब, अब क्या करेंगे जनाब ? ….. धमकीबाज नेता जी के गर्दिश में सितारे! ……

Leader Gets Enforcement Directorate Summons

स्वघोषित शिवसेना के सच्चे सिपाही के तौर पर संजय राउत बागियों को लगातार धमकी देते रहे। अब उनकी जान भी सांसत में पड़ गई है। उनको ईडी ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है। मामला पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़ा है।
साल २०१७ में कांग्रेस-एनसीपी की सरकार ने पात्रा चॉल में रहने वाले ६७२ किराएदारों को फ्लैट देने का फैसला लिया। इसके लिए एचआईडीएल को एमएचडीए ने कॉन्ट्रैक्ट दिया। जिसके मुताबिक ६७२ फ्लैट किराएदारों को देने और ३००० फ्लैट एमएचडीए को हैंडओवर करना तय हुआ, लेकिन फर्म ने जमीन आठ बिल्डरों को १०३४ करोड़ रुपये में बेच दी।
एचडीआईएल के डायरेक्टर प्रवीण राउत से ईडी की पूछताछ के दौरान संजय राउत का कनेक्शन सामने आया । खुलासा हुआ, कि प्रवीण की पत्नी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा को ५५ लाख का बिना ब्याज कर्ज दिया, जिसका इस्तेमाल राउत परिवार ने दादर में घर खरीदने मे किया। ईडी संजय की पत्नी के नाम अलीबाग में आठ प्लॉट्स की खरीदी और कर्ज के पैसों के सोर्स की पड़ताल कर रही है।
इधर राउत को समन मिलने के बाद शिवसेना नेताओं में खलबली मच गई है। वे इसे सियासी रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *