ब्रेकिंग न्यूज़

रायपुर – बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़ी बड़ी खबर, घुसपैठियों को किया जा रहा डिपोर्ट, रायपुर पुलिस घुसपैठियों को लेकर रवाना, बॉर्डर पर BSF को सौंपे जाएंगे बांग्लादेशी, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव से हुई थी गिरफ्तारी, करीब 30 बांग्लादेशी हुए थे गिरफ्तार …… रायपुर – रायपुर से विशेष ट्रेन, सीएम साय विशेष ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, रायपुर से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी ट्रेन, श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालु करेंगे दर्शन, 850 श्रद्धालुओं को कराया जाएगा अयोध्या भ्रमण……  रायपुर – हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी गिरफ्तार, रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर गिरफ्तार, तोमर बंधुओं के लगातार संपर्क में थी, रोहित, रुबी तोमर को फरार होने में की मदद, तोमर बंधुओं के खिलाफ 8वां केस दर्ज…..  रायपुर – छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दी जानकारी, राहुल गांधी को दिया छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण….. भोपाल – ब्रांड मध्यप्रदेश, विदेश से आएगा निवेश ! दुबई दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान, 1971 के बाद 6 अमीरातों ने मिलकर यूएई की दशा बदली, भारतीय संस्कृति की विश्व बंधुत्व की भावना को भी स्वीकारा…..

ढह गया अखिलेश यादव का गढ़, बीजेपी के नाम रामपुर के साथ आजमगढ़। सपा का किला, कैसे कमल खिला ?… खास रिपोर्ट …..

Massive victory for BJP

योगी का ऐसा सियासी दांव जिसने सपा को धूल चटा दी । रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा जमाना वाकई खास है । मुस्लिम बहुल सीट पर योगी ने बहुत चालाकी से काम लिया और कभी आजम खान के करीबी रहे घनश्याम लोधी को टिकट दिया । यहां सबसे ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं, लेकिन लोधी, सैनी और दलित मतदाताओं की संख्या भी कमतर नहीं है। लोधी की इन जातियों पर अच्छी पकड़ रही है। वहीं बसपा- कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ा, इसलिए हिंदू वोट का एकीकरण लोधी के लिए फायदेमंद साबित हुआ । 2019 में कांग्रेस उम्मीद्वार रहे नवाब काजिम अली खान भी भाजपा के समर्थन में नजर आए । इस तरह बीजेपी ने सपा का किला फतह कर लिया ।
इधर आजमगढ़ जहां २६ फीसदी यादव, २४ फीसदी मुस्लिम और २० फीसदी पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं , वहां मुस्लिम वोट बसपा के गुड्डू जमाली और सपा के धर्मेंद्र यादव में बंट गए । इधर पिछला चुनाव हारने के बाद भी निरहुआ जनता के बीच रहकर काम करते रहे, जिसका फायदा उन्हें मिला। जानकारों के मुताबिक सपा के कोर वोटर्स भी भाजपा में शिफ्ट हुए हैं।
इसमें कोई शक नहीं, कि रामपुर और आजमगढ़ में भगवा परचम लहरा कर योगी ने सपा को भारी चोट दी है । उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए , इसे २०२४ के लिए संकेत करार दिया है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *