छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम तय, पूर्व सीएम सहित कई पूर्व मंत्रियों के नाम शामिल
रायपुर, 4 मार्च 2024ः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने 11 में 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मुहर लगेगी।
इन नामों पर बन गई है सहमति
राजनांदगांव- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
दुर्ग- पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू
रायपुर- पूर्व विकास उपाध्याय
महासमुंद- पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू
जांजगीर- पूर्व मंत्री शिव डहरिया
कोरबा- सांसद ज्योत्सना महंत (महिला)
बस्तर- हरीश लखमा या पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज
कांकेर- बीरेश ठाकुर या पूर्व मंत्री अनिला भेंड़िया
सरगुजा- शशि सिंह ( महिला )
रायगढ़- विधायक लालजीत सिंह
वहीं फिलहाल बिलासपुर सीट के लिए अभी नाम तय नहीं हुआ है।