गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, आज होगा शपथ ग्रहण, संसद की गई भंग।

NEPALSushila karki
NEPALSushila karki

नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रहीं सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनेंगी, उनके नाम पर सहमति बन गई है,  बता दें कि उनके नाम को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी।

सूत्रों को मुताबिक नेपाल की राजनीतिक दलों के बीच संसद को भंग करने पर भी सहमति बन गई है, संसद भंग होने के मतलब है कि वहां आगे चलकर जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो चुनाव भी कराए जाएंगे।

NEPALSushila karki
NEPALSushila karki

जेन-जेड के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पीएम ओली को इस्तीफा देना पड़ा था, युवाओं ने संसद पर भी हमला बोल दिया था और आगजनी भी की थी, यहां तक कि सोशल मीडिया पर लगे पाबंदी से नाराज भीड़ ने पूर्व पीएम की पत्नी को भी जिंदा जला दिया था।

नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध के खिलाफ हुए जेन जेड प्रदर्शन में लगभग 51 लोगों की मौत हुई है, हालांकि, युवाओं के प्रदर्शन के बाद नेपाल की ओली सरकार को पाबंदी को हटानी पड़ी, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ओली को भी इस्तीफा देना पड़ा, अब देश में अंतरिम सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *