ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

रायगढ़ की सियासत में प्रकाश की आस …. या रोशनी की चमक बिखेरेंगे विभाष ……. क्या है शहर कांग्रेस का सियासी समीकरण ?

Political equation of congress
Political equation of Congress

पिछले चुनाव में कांग्रेस ने रायगढ़ शहर की सीट पर कब्जा जमाया और प्रकाश ने जीत का परचम लहराया । दरअसल ये जीत भाजपा के दो दिग्गजों की लड़ाई की देन रही । अब रोशन अग्रवाल नहीं रहे , तो विजय अग्रवाल के भी तेवर नरम दिख रहे हैं। भाजपा के पास सदर सीट पर कोई रसूखदार दावेदार नहीं है । इधर राजनीतिक पंडितों की मानें , तो कांग्रेस को भी मौजूदा विधायक से कोई खास आस नहीं । ऐसे में विकल्प के रूप में विभाष का नाम उछाला जा रहा है । पिछले कुछ अरसे में सीएम के साथ उनके पुख्ता रिश्तों की गवाही देती तस्वीरों ने सियासी जानकारों को सोचने पर मजबूर कर दिया है ।

खैर राजनीति हो या क्रिकेट कब कौन हिट विकेट या क्लीन बोल्ड हो जाए अंदाजा लगाना मुमकिन नहीं । मौजूदा वक्त में प्रकाश के समर्थक अपने विधायक के परफॉर्मेंस को लेकर खुशी जता रहे हैं , लेकिन इतना तो तय है, कि आक्रामक बल्लेबाजी और उलट-फेर करने में माहिर विभाष को सियासी तौर पर कमतर नहीं आंका जा सकता ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *