गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

तस्वीर पर सवाल, आया सियासी भूचाल । पूर्व भाजपा विधायक संग कांग्रेस विधायक का मेल , पाक रिश्ता या सियासी खेल ?

Political equation vs Personal relation

रायगढ़: सियासी उलट फेर में माहिर पूर्व भाजपा विधायक विजय अग्रवाल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं । दरअसल पिछले दिनों उनका जन्मदिन मनाया गया । इस आयोजन की एक तस्वीर सामने आई, जिसके बाद सियासी भूचाल आ गया है । तस्वीर में कांग्रेस के नगर विधायक प्रकाश नायक उनके साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं। सियासी जानकारों के मुताबिक इसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है । उनके मुताबिक एक तरफ भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है । राहुल, सोनिया से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं , जिसमें प्रकाश भी शामिल रहे हैं। ऐसे में भाजपा नेताओं संग कांग्रेस विधायक की नजदीकी दिखाने वाली तस्वीर के क्या मायने हो सकते हैं ? शहर में ये जुमला भी तैर रहा है, कि विजय अग्रवाल के भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ने के चलते ही प्रकाश को जीत मिली। अब नायक ने उनके आयोजन में शामिल होकर उनका आभार जताया है ।भले ही ऐसे कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर व्यक्तिगत रिश्तों की दुहाई दी जाए , पर भाजपा -कांग्रेस के बीच जिस तरह की जंग छिड़ी है ,सवाल उठना लाजिमी है। सवाल ये भी है, कि क्या दल और हालात को दरकिनार कर व्यक्तिगत रिश्ता निभाना बेहतर है ? हालांकि लोगों की राय नहीं , बल्कि इस मामले में कांग्रेस आलाकमान का नजरिया क्या है ? ये अहम है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *