पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी की टक्कर, बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक बड़ा हादसा।

Train Accident छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक लोकल ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर में कई यात्री के घायल होने की खबर है, टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोकल ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई, हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम घटना स्थल पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार एक लोकल ट्रेन कोरबा के गेवरा रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी, जब ट्रेन लगभग शाम चार बजे गतौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच में थी, तभी वह एक मालगाड़ी से पीछे से टकरा गई, हादसे में घायलों को अस्पताल भेजा गया है और इस बारे में अधिक जानकारी ली जा रही है।
अब तक 5 लोगों के मौत की पुष्टि हो गई है, सीएम साय ने कलेक्टर से फोन पर ली हादसे की जानकारी।
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, इन नंबरों पर कॉल करके यात्रियों की जानकारी ले सकते है, कोरबा के लिए 7869953330, बिलासपुर – 7777857335, 786995330, चांपा – 8085956528 रायगढ़ – 9752485600
