ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – बारिश लगातार, आफत मूसलाधार, मॉनसून की मार, शहर-शहर हाहाकार, बारिश से परेशानी, मुश्किल में जिंदगानी, जून में ट्रेलर दिखा, जुलाई पिक्चर बाकी ? पहाड़-टू-मैदान…आफत में जान ….. रायपुर – शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, EOW ने अधिकारियों के खिलाफ जांच की पूरी, आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट, ACB/EOW ने पेश की 5वीं चार्जशीट, 7 जुलाई को चार्जशीट होगा पेश, 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला ……. सुकमा – शहीद ASP आकाश राव मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने कोंटा से 7 संदिग्धों को किया अरेस्ट, आंध्रप्रदेश का सिमकार्ड लगा मोबाइल मिला, नक्सलियों के लिए रेकी करने की मिली जानकारी, SIA कर रही है मामले की जांच …..

ट्रांसफर ब्रेकिंगः सात आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें आदेश

रायपुर, 25 जनवरी 2024ः छत्तीसगढ़ शासन ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विधानसभा क्षेत्र में जशपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तौर पर 2020 बैच के आईएएस अभिषेक कुमार को नियुक्त किया गया है. नवीन पदस्थापना से पहले अभिषेक कुमार अंबिकापुर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी संभाले हुए थे।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी आदेश में जशपुर जिला पंचायत सीईओ 2018 बैच के आईएएस संबित मिश्रा को कोरबा जिला पंचायत सीईओ, 2019 बैच के आईएएस राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार को बिलासपुर नगर पालिक निगम आयुक्त के पद पर, 2020 बैच की आईएएस एसडीएम बेमेतरा सुरूचि सिंह को राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ नियुक्त किया गया है।

इनके अलावा 2020 बैच के आईएएस सहायक कलेक्टर, महासमुंद हेमंत रमेश नंदनवार को बीजापुर जिला पंचायत सीईओ, 2020 बैच की आईएएस एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव को धमतरी जिला पंचायत सीईओ और 2020 बैच की आईएएस एसडीएम मुंगेली आकांक्षा शिक्षा खलखो को नारायणपुर जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *