कांग्रेस के ये कैसे बयानवीर? तहजीब पर उठ रहे सवाल। पीएम के लिए अपशब्द और कहा हिटलर की मौत मरेंगे मोदी।
कांग्रेस नेताओं ने लगता है अपशब्दों की पाठशाला खोल दी है। झारखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता सुबोधकांत सहाय भाषण देते वक्त आपा खो बैठे। उन्होंने पहले तो पीएम को बेहद स्तरहीन भाषा में मदारी करार दिया। इतने से दिल नहीं भरा, तो उन्होंने मोदी को हिटलर सरीखा करार देते हुए वैसी ही मौत मरने की बात कर दी। सुबोधकांत से जब इस बाबत सवाल किया गया, तो उन्होंने अपनी बात को कहावत बताया और इसे गलत मानने से इनकार कर दिया। झारखंड भाजपा ने इस बयान को हताशा और निराशा की उपज बताया है। वे पूछ रहे हैं, आप इसे मोदी फोबिया नहीं तो और क्या कहेंगे ? सहाय केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। एक ऐसे जिम्मेदार नेता का पीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कहीं से जायज नहीं करार दिया जा सकता है।