गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

बेजुबानों की मौत का जिम्मेदार कौन ? क्या वाकई बेपरवाह हैं हुक्मरान ? कैसे उजड़ रहा बेजुबानों का आशियाना ?…

Who is responsible for the death of wild animals

रायगढ़ जिले में लगातार वन्य जीवों की मौत को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। घरघोड़ा इलाके में नन्हे हाथी की मौत के बाद वन्य जीव प्रेमी वन विभाग को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उनकी मानें, तो विभाग की लापरवाही और उद्योगों का लगातार फैलाव बेजुबानों की मौत का कारण बन रहा है। समाजसेवी गोपाल अग्रवाल कहना है, कि लू लगने से हाथी शावक की मौत सोचने पर मजबूर करती है। उन्होंने वन विभाग से 2022 तक वन्य जीवों की प्यास बुझाने के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी मुहैया कराने की अपील की है। वहीं पिछले कुछ दिनों में सांभर, चीतल की मौत पर भी सवाल उठाए हैं। अग्रवाल के मुताबिक उद्योगों और खदान के चलते वन का दायरा सिमट रहा है। बेजुबानों का आशियाना उजड़ रहा है ।वहीं खतरे का अलार्म बजने के बावजूद जिम्मेदार बेसुध हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *