“अग्निपथ ” पर अग्निकांड… ये कैसा विरोध ?….ये कैसे “अग्निवीर” ?
बिहार जल रहा है । पटना , दानापुर, बक्सर ,आरा, सासाराम,हाजीपुर ,बेतिया,समस्तीपुर कहीं रेल स्टेशन पर आगजनी तो कहीं टोल प्लाजा को आग के हवाले कर दिया गया है । उपद्रव मचाने वाले इसे “अग्निपथ” योजना का विरोध करार दे रहे हैं ।हालांकि कई राज्यों दिल्ली,यूपी ,एमपी ,बंगाल , झारखंड, तेलंगाना, जम्मू में भी इस योजना के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं । लेकिन बिहार में ये विरोध उपद्रव में तब्दील हो चुका है । उपद्रवी अब तक लगभग दस ट्रेनें आग के हवाले कर चुके हैं।जिसके चलते देशभर में लगभग दो सौ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है ।जानकार इस योजना को बेहतर करार दे रहे हैं , तो वहीं नौजवान “अग्निपथ” पर अग्निकांड अंजाम देने पर आमदा हैं । सवाल ये है, कि क्या सेना जहां अनुशासन की अहमियत है , वहां ऐसे अग्निवीर होंगे ?