ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – बारिश लगातार, आफत मूसलाधार, मॉनसून की मार, शहर-शहर हाहाकार, बारिश से परेशानी, मुश्किल में जिंदगानी, जून में ट्रेलर दिखा, जुलाई पिक्चर बाकी ? पहाड़-टू-मैदान…आफत में जान ….. रायपुर – शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, EOW ने अधिकारियों के खिलाफ जांच की पूरी, आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट, ACB/EOW ने पेश की 5वीं चार्जशीट, 7 जुलाई को चार्जशीट होगा पेश, 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला ……. सुकमा – शहीद ASP आकाश राव मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने कोंटा से 7 संदिग्धों को किया अरेस्ट, आंध्रप्रदेश का सिमकार्ड लगा मोबाइल मिला, नक्सलियों के लिए रेकी करने की मिली जानकारी, SIA कर रही है मामले की जांच …..

यादव परिवार के कितने सदस्य चुनावी मैदान में उतर रहे हैं?…… जानिए पूरी ख़बर

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपनी पूरी ताकत इस चुनावों में लगा दी हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को प्रत्याशी बना कर चुनाव लड़ने का मौका दिया है. इससे पहले शिवपाल यादव ने खुद चुनाव ना लड़ने की बात कही थी लेकिन अब वे खुद चुनाव न लड़ने के बजाए अपने बेटे को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है . वहीं अंबेडकर जयंती के दिन यादव परिवार के एक और सदस्य की राजनीति में एंट्री हो चुकी है, और 2024 के लोकसभा चुनाव में आदित्य यादव अपना पहला चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
मिशन 2024 में जुटी समाजवादी पार्टी ने रविवार यानी 14 अप्रैल को नौ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बदायूं से चाचा शिवपाल यादव की जगह सपा ने उनके बेटे आदित्य यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने अब तक 42 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर चुकी है, जिसमें से चार प्रत्याशी खुद यादव परिवार से हैं. अखिलेश ने परिवार से – पत्नी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल यादव,रामगोपाल के बेटे अक्षय यादव और भाई धर्मेंद्र यादव चुनावी मैदान में उतारा है. और सियासि गलियारों में इसकी संभावना काफी प्रबल बताई जा रही है कि खुद अखिलेश यादव भी चुनावी जंग में नजर आएंगे. अगर ऐसा होता है तो यादव परिवार के कुल पांच सदस्य चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजदर आएंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *