ब्रेकिंग न्यूज़

रायपुर – बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़ी बड़ी खबर, घुसपैठियों को किया जा रहा डिपोर्ट, रायपुर पुलिस घुसपैठियों को लेकर रवाना, बॉर्डर पर BSF को सौंपे जाएंगे बांग्लादेशी, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव से हुई थी गिरफ्तारी, करीब 30 बांग्लादेशी हुए थे गिरफ्तार …… रायपुर – रायपुर से विशेष ट्रेन, सीएम साय विशेष ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, रायपुर से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी ट्रेन, श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालु करेंगे दर्शन, 850 श्रद्धालुओं को कराया जाएगा अयोध्या भ्रमण……  रायपुर – हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी गिरफ्तार, रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर गिरफ्तार, तोमर बंधुओं के लगातार संपर्क में थी, रोहित, रुबी तोमर को फरार होने में की मदद, तोमर बंधुओं के खिलाफ 8वां केस दर्ज…..  रायपुर – छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दी जानकारी, राहुल गांधी को दिया छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण….. भोपाल – ब्रांड मध्यप्रदेश, विदेश से आएगा निवेश ! दुबई दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान, 1971 के बाद 6 अमीरातों ने मिलकर यूएई की दशा बदली, भारतीय संस्कृति की विश्व बंधुत्व की भावना को भी स्वीकारा…..

पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल …! पढ़िए, बिफरे तो किसे बना दिया आइटम गर्ल ?

Bad words of former minister

ये नए दौर की सियासत है, जहां एक दूसरे के लिए हर तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने की खुली छूट है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बोल से तो कुछ ऐसा ही साबित हो रहा है। खाद मामले पर दिल्ली में धरना देने की मंत्री कवासी की सलाह पर जनाब ऐसे बिफरे, कि उन्होंने लखमा को आइटम गर्ल तक करार दे डाला।
दरअसल ६ तारीख को चंद्राकर ने धमतरी में खाद की समस्या को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। जिसके बाद आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इसे केंद्र का मामला बताया और उन्हें दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने की सलाह दे दी। इस बाबत पत्रकारों ने अजय चंद्राकर की राय मांगी, तो उन्होंने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि, मैं लखमा की बातों को गंभीरता से नहीं लेता । वे कांग्रेस मंत्रीमंडल के आइटम गर्ल हैं।
बहरहाल बयानवीरों की बयानबाजी अपनी जगह है । पर क्या इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल सियासी कदों को शोभा देता है? अब ये दीगर बात है, कि मौजूदा दौर में ये सवाल मायने नहीं रखता ।

Bad words of former minister

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *