ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – बारिश लगातार, आफत मूसलाधार, मॉनसून की मार, शहर-शहर हाहाकार, बारिश से परेशानी, मुश्किल में जिंदगानी, जून में ट्रेलर दिखा, जुलाई पिक्चर बाकी ? पहाड़-टू-मैदान…आफत में जान ….. रायपुर – शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, EOW ने अधिकारियों के खिलाफ जांच की पूरी, आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट, ACB/EOW ने पेश की 5वीं चार्जशीट, 7 जुलाई को चार्जशीट होगा पेश, 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला ……. सुकमा – शहीद ASP आकाश राव मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने कोंटा से 7 संदिग्धों को किया अरेस्ट, आंध्रप्रदेश का सिमकार्ड लगा मोबाइल मिला, नक्सलियों के लिए रेकी करने की मिली जानकारी, SIA कर रही है मामले की जांच …..

पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल …! पढ़िए, बिफरे तो किसे बना दिया आइटम गर्ल ?

Bad words of former minister

ये नए दौर की सियासत है, जहां एक दूसरे के लिए हर तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने की खुली छूट है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बोल से तो कुछ ऐसा ही साबित हो रहा है। खाद मामले पर दिल्ली में धरना देने की मंत्री कवासी की सलाह पर जनाब ऐसे बिफरे, कि उन्होंने लखमा को आइटम गर्ल तक करार दे डाला।
दरअसल ६ तारीख को चंद्राकर ने धमतरी में खाद की समस्या को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। जिसके बाद आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इसे केंद्र का मामला बताया और उन्हें दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने की सलाह दे दी। इस बाबत पत्रकारों ने अजय चंद्राकर की राय मांगी, तो उन्होंने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि, मैं लखमा की बातों को गंभीरता से नहीं लेता । वे कांग्रेस मंत्रीमंडल के आइटम गर्ल हैं।
बहरहाल बयानवीरों की बयानबाजी अपनी जगह है । पर क्या इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल सियासी कदों को शोभा देता है? अब ये दीगर बात है, कि मौजूदा दौर में ये सवाल मायने नहीं रखता ।

Bad words of former minister

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *