ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

“क्या छिंदवाड़ा चुनाव में मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, या नेताओं की प्रतिष्ठा पर?…जानिए पूरी ख़बर

Edited by ; Jyoti Dewangan

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024; इस लोकसभा चुनाव में जितने भी राजनैतिक दलों है उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी है. वही ख़ासतौर बात करे तो भाजपा और कांग्रेस ये दोनों राजनैतिक पार्टियों के नाम चर्चित है. वही मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित माने जाने वाली छिंदवाड़ा ऐसी इकलौती लोकसभा सीट है, जिस पर 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इस बार भाजपा ने मिशन 29 यानी प्रदेश की सभी सीटों को जीतने के लिए जोरोशोरों से प्रचार किया. प्रचार के आखिरी दिन तक दिग्गजों के दौरे चलते रहे.

भाजपा ने जिस सीट के लिए सबसे ज्यादा जोर आजमाइश की है. वह कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है. पिछले चुनाव की तरह कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ही चुनावी मैदान में उतरे हैं, लेकिन वे पिता के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं. कमलनाथ समेत पूरी कांग्रेस ने प्रदेश में इकलौती साख को बचाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. 

छिंदवाड़ा को माना जाता है कमलनाथ का गढ़
कमलनाथ लोकसभा सीट को कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है. 1997 उपचुनाव को छोड़ दिया जाए तो यहां 1980 से नाथ परिवार का कब्जा है. कमलनाथ खुद यहां से 9 बार सांसद रह चुके हैं. 1996 में हवाला कांड में कमलनाथ का नाम आने पर पार्टी ने कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ को मैदान में उतारा. इस चुनाव में अलका नाथ की भी जीत हुई. हालांकि, 8 महीने बाद अलका नाथ के इस्तीफा के चलते हुए उपचुनाव में कमलनाथ पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा से हार गए. यह कमलनाथ की छिंदवाड़ा से पहली और इकलौती हार थी.

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *