ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – बारिश लगातार, आफत मूसलाधार, मॉनसून की मार, शहर-शहर हाहाकार, बारिश से परेशानी, मुश्किल में जिंदगानी, जून में ट्रेलर दिखा, जुलाई पिक्चर बाकी ? पहाड़-टू-मैदान…आफत में जान ….. रायपुर – शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, EOW ने अधिकारियों के खिलाफ जांच की पूरी, आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट, ACB/EOW ने पेश की 5वीं चार्जशीट, 7 जुलाई को चार्जशीट होगा पेश, 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला ……. सुकमा – शहीद ASP आकाश राव मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने कोंटा से 7 संदिग्धों को किया अरेस्ट, आंध्रप्रदेश का सिमकार्ड लगा मोबाइल मिला, नक्सलियों के लिए रेकी करने की मिली जानकारी, SIA कर रही है मामले की जांच …..

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आईटी ने मारा छापा

INCOME TAX RAID
INCOME TAX RAID

रायपुर, 18 जनवरी 2024 : छत्तीसगढ़ में आईटी की टीम ने आज रायपुर, रायगढ़ समेत कई जिलों में दबिश दी है। रायपुर के विधानसभा रोड स्थित कृष्णा यूनाइटेड कॉम्प्लेक्स स्थित आल्प्स माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापा मारा है। सेफायार ग्रीन्स स्थित मेन ऑफिस में आईटी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।

रायगढ़ स्थित कोयला कारोबारी और इंडस एनर्जी के पार्टनर बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू स्थित घर और प्लांट में भी आईटी की टीम जांच कर रही। इनकम टैक्स के लगभग 100 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी की मौजूदगी में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में कार्रवाई जारी है।

आपको बता दें कि इनकम टैक्स के कर्मचारी एवं अधिकारी लगभग 20 से ज्यादा गाड़ियों में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में करीब सुबह 9 पहुंचे. बताया जा रहा कि बंटी डालमिया कोयला व्यवसाय के अलावा इंडस एनर्जी में पाटनर के साथ ही ओड़िशा में भी कई संस्थान में पार्टनर है। इसके अलावा खुद कई संस्थान को संचालित करते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *