छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में बिजली संकट के आसार । कैसे निकलेगी राह ? क्या होगा अब आगे ? क्यों दिन-ब-दिन तेज हो रही विरोध की ज्वाला ? पढ़िए खास खबर…
रायगढ़ एनटीपीसी लारा के खिलाफ भू विस्थापितों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है । गांव वालों ने अब फ्लाई एश वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है । हालात ऐसे हो गए हैं , कि प्रबंधन को बिजली उत्पादन ठप होने की आशंका सताने लगी है । इसकी वजह से छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों की बिजली सप्लाई प्रभावित हो सकती है ।
दरअसल विवाद पिछले 6-7साल से चल रहा है । तमाम भू विस्थापित एकजुट होकर नौकरी की मांग कर रहे हैं। हालांकि लारा प्रबंधन ने दो सप्ताह पहले कुछ पदों के लिए आवेदन की मांग की है। अफसरों के मुताबिक नौकरी तय नियम के लिहाज से ही हासिल होगी । इधर ग्रामीण सीधी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं । गुस्साए ग्रामीणों ने कांदागढ़ के पास गड्ढा खोद दिया है, जिसके चलते एश डिस्पोज नहीं हो रहा ।
बिजली उत्पादन ठप होने की हालत में मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र , गुजरात , छत्तीसगढ़ , दमन और दीव की सप्लाई बंद हो सकती है ।
जिला प्रशासन की ओर से इस विवाद को सुलझाने की भरपूर कोशिश की जा रही है , लेकिन आंदोलनकारी अभी अड़े हुए हैं ।