ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – बारिश लगातार, आफत मूसलाधार, मॉनसून की मार, शहर-शहर हाहाकार, बारिश से परेशानी, मुश्किल में जिंदगानी, जून में ट्रेलर दिखा, जुलाई पिक्चर बाकी ? पहाड़-टू-मैदान…आफत में जान ….. रायपुर – शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, EOW ने अधिकारियों के खिलाफ जांच की पूरी, आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट, ACB/EOW ने पेश की 5वीं चार्जशीट, 7 जुलाई को चार्जशीट होगा पेश, 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला ……. सुकमा – शहीद ASP आकाश राव मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने कोंटा से 7 संदिग्धों को किया अरेस्ट, आंध्रप्रदेश का सिमकार्ड लगा मोबाइल मिला, नक्सलियों के लिए रेकी करने की मिली जानकारी, SIA कर रही है मामले की जांच …..

काका सुन ले गुहार, हम हैं बेबस लाचार। ……कोई नहीं सहारा, मासूम ने सीएम को पुकारा। जिंदगी बचाने की जद्दोजहद, पढ़िए बेबसी की दास्तान।

story of helpless

तड़प और बेबसी की कहानी जय कुमार की नम आंखें बखूबी बयां कर देती हैं। कोरबा के कोनकोना गांव निवासी जयकुमार का मासूम बेटा बादल जिंदगी की जंग लड़ रहा है। नौ साल का मासूम बादल चार साल पहले अनोखी बीमारी की चपेट में आ गया। पहले तो उसकी याद्दाश्त चली गई, फिर उसके शरीर ने काम करना बंद कर दिया। मजदूरी कर परिवार चलाने वाले जय ने बेटे के इलाज के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कोरबा, रायपुर के बाद प्रयागराज तक अस्पतालों का चक्कर काटा। जिगर के टुकड़े की जिंदगी बचाने के लिए सारी संपत्ति गिरवी रख दी। पर रहस्यमय बीमारी से मासूम बादल को छुटकारा नहीं मिला। आखिरकार पैसे के अभाव में इलाज बंद हो गया। कोरबा जहां से राज्य सत्ता के धुरंधर सियासी कदों का जुड़ाव है, वहां एक गरीब बाप की गुहार सुनने वाला कोई नहीं। अब बेबस, लाचार, मजबूर पिता प्रदेश के मुखिया से गुहार लगा रहा है। काका, मेरे बेटे को जिंदगी दे दो ….. इसे भी जांजगीर के “राहुल”की तरह अपना लो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *