ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

बड़ा हादसाः रेत से भरी हाईवा की ठोकर से एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

अभनपुर, 1 फरवरी 2024ः गोबरा नवापारा के बस स्टैंड के पास आज दोपहर रेत लेकर जा रही एक हाईवा की ठोकर से सुपर एक्सेल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी चालक हाईवा को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और चक्काजाम कर दिया. इसके चलते घटना स्थल पर रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. मामले की सूचना मिलने पर गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाकर वाहनों की आवाजाही शुरू की. वहीं मामला दर्ज कर मृतक के शव को चीरघर भिजवाया।

मृतक लाडूराम साहू (60 वर्षीय) गोबरा नवापारा के ही गोबरा बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा. दुर्भाग्य की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी नगर का कोई भी जनप्रतिनिधि, लोगों के आक्रोश को भांपते हुए मौके पर नहीं पहुंचे. इतना जरूर रहा कि वे घटना को लेकर व्हाट्सएप व्हाट्सएप खेलते रहे. बताना जरूरी है कि दिसंबर महीने में भी एक हाईवा ने एक मोटरसाइकिल में सवार एक पुरुष और उसके दो मासूम बच्चों को कुचल दिया था, इसके बाद लोग इस कदर आक्रोशित हो गए थे कि दिनभर नगर में चक्काजाम और बंद की स्थिति रही. इसके बावजूद न तो स्थानीय प्रशासन और न ही खनिज विभाग रेत लेकर जाने वाली भारी भरकम वाहनों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. इसके चलते लगातार लोगों की जान का खतरा बना हुआ है।

आज की दुर्घटना के पीछे एक कारण कुर्रा से राजिम पुल तक बन रहा फोरलेन निर्माण की धीमी गति भी रही. इसके चलते लोग काफी हलाकान तो हो ही रहे हैं, साथ ही साथ दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं. बावजूद इसके सब चलता है कि तर्ज पर जनप्रतिनिधि, लोगों को उनके हाल पर छोड़कर आंखें मुंदकर बैठे हुए हैं. अगर यही हाल रहा तो आए दिन नवापारा नगर सीमा क्षेत्र में रेत लेकर जाने वाली भारी वाहनों के चलते लोगों की जानें जाती रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *