खत्म हो जाएगी परेशानी, मिलेगी मुश्किलों से निजात, नए जिलों में होने वाला है जिला कार्यालय का शुभारंभ।
सीएम भूपेश बघेल ने जनता से किए वादे को अमली-जामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी है । उन्होंने नए घोषित जिलों में जिला कार्यालय उद्घाटन की तारीख तय कर दी है। जिसके बाद इन सभी जिलों में काम-काज शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मानपुर-मोहला और खैरागढ़ के लोग
अब हर काम अपने जिला मुख्यालय में ही कराने में सक्षम होंगे। पिछले दिनों सीएम ने इन जगहों को जिला का दर्जा दिया, लेकिन जिला कार्यालय नहीं होने से सरकारी कामों में परेशानी बनी रही। अब प्रदेश के मुखिया ने 1 सितंबर को मानपुर में वहीं 3 सितंबर को खैरागढ़ में जिला कार्यालय के शुभारंभ की तारीख तय कर दी है। माना जा रहा है, कि सितंबर के पहले पखवाड़े में ही नए घोषित अन्य तीन जिलों सारंगढ़, सक्ति और मनेंद्रगढ़ में भी जिला कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। सभी जिलों में कार्यालय की मौजूदगी के बाद लोगों को सरकारी काम-काज निपटाने में आसानी होगी।