ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

खत्म हो जाएगी परेशानी, मिलेगी मुश्किलों से निजात, नए जिलों में होने वाला है जिला कार्यालय का शुभारंभ।

Inauguration of District Office

सीएम भूपेश बघेल ने जनता से किए वादे को अमली-जामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी है । उन्होंने नए घोषित जिलों में जिला कार्यालय उद्घाटन की तारीख तय कर दी है। जिसके बाद इन सभी जिलों में काम-काज शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मानपुर-मोहला और खैरागढ़ के लोग
अब हर काम अपने जिला मुख्यालय में ही कराने में सक्षम होंगे। पिछले दिनों सीएम ने इन जगहों को जिला का दर्जा दिया, लेकिन जिला कार्यालय नहीं होने से सरकारी कामों में परेशानी बनी रही। अब प्रदेश के मुखिया ने 1 सितंबर को मानपुर में वहीं 3 सितंबर को खैरागढ़ में जिला कार्यालय के शुभारंभ की तारीख तय कर दी है। माना जा रहा है, कि सितंबर के पहले पखवाड़े में ही नए घोषित अन्य तीन जिलों सारंगढ़, सक्ति और मनेंद्रगढ़ में भी जिला कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। सभी जिलों में कार्यालय की मौजूदगी के बाद लोगों को सरकारी काम-काज निपटाने में आसानी होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *