गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर का बदल गया नाम, मुरिया विद्रोह के महानायक झाड़ा सिरहा के नाम से जाना जाएगा अब।
इंजीनियरिंग कॉलेज, जगदलपुर का नया नाम झाड़ा सिरहा गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज होगा। नाम बदलने का आदेश कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग मंत्रालय, महानदी भवन ने जारी कर दिया है।
सीएम भूपेश बघेल से बस्तर के जनप्रतिनिधियों ने गवर्मेंट कॉलेज का नाम झाड़ा सिरहा के नाम पर रखे जाने की मांग रखी। नामकरण के साथ अपने प्रवास के दौरान की गई घोषणा को सीएम ने पूरा किया है। झाड़ा सिरहा १८७६ मुरिया विद्रोह के महानायक थे।