पुलिसकर्मी की बीवी की गला काटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
रायपुर, 6 मार्च 2024 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। विधानसभा थाना क्षेत्र के आमासिवनी इलाके में अज्ञात हत्यारे ने एक विवाहिता की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका पुलिसकर्मी की पत्नी है। पूरी घटना आमासिवनी पुलिस कॉलोनी की बताई जा रही हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ यहाँ रहने वाले शिशुपाल सिंह की पत्नी की हत्या की गई है। शिशुपाल सिंह फ़िलहाल सुकमा पुलिस विभाग में डॉग हैंडलर हैं। इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा फरार बताया जा रहा हैं। विधानसभा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँच चुकी हैं। मामले की जाँच की जा रही है।