ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

सिंहासन मोह में विद्रोह!, उद्धव सहेंगे सत्ता विछोह!, राउत की रार का प्रतिकार!, हालात का कौन जिम्मेदार?

 

साहPolitical crisis in maharashtra,Eknath shinde vs Uddhavब ये मौजूदा दौर की राजनीति है । ऊंट कब , किस करवट बैठ जाए भरोसा नहीं । महाराष्ट्र में शिवसेना की बौखलाहट बढ़ती जा रही है । राउत ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने की बात से इनकार कर दिया है । उधर उद्धव ने सीएम हाउस खाली कर दिया है , साथ ही बागी शिव सैनिकों के सामने आकर कहने पर सीएम पद छोड़ देने का दावा किया है ।जरा गौर फरमाइए इस सियासी चाल पर । उद्धव सीधे तौर पर इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं , तो सिपहसालार राउत मजबूती के साथ लड़ाई लड़ने का इरादा जता रहे हैं। इधर सियासी जानकारों की मानें, तो बात सिर्फ सत्ता की नहीं , उद्धव के सामने शिवसेना की बागडोर गंवाने का संकट है। खबरों के मुताबिक शिंदे के पास अब दो तिहाई विधायक हैं। ऐसे में उन पर दल बदल कानून नहीं लागू हो सकता है ।
खैर बगावत की चिंगारी भड़कने की वजह सिर्फ उद्धव , आदित्य नहीं, बल्कि कहीं ना कहीं राउत का तानाशाह रवैया भी रहा है । शिंदे सीएम बनने से इनकार कर रहे हैं । भाजपा की तरफ से भी सरकार बनाने का दावा अब तक नहीं किया गया है । मामला दिलचस्प है । पिछली बार तो पवार के पॉवर गेम ने महाअघाड़ी की सत्ता बचा ली, लेकिन मौजूदा सियासी संकट में नतीजा क्या होने वाला है ? इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *