ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

प्रदूषण के खिलाफ जंग या सियासी जंग का ऐलान ! पटेल के गढ़ में चौधरी ने भरी हुंकार …. पढ़िए खबर के पीछे की खबर ।

Politics BJP
Politics BJP

रायगढ़ के चपले इलाके में शनिवार को भाजपाइयों का जत्था उमड़ पड़ा । इसे भाजपा नेता ओ पी चौधरी की अगुआई में प्रदूषण के खिलाफ जंग का ऐलान करार दिया गया । लेकिन इस खबर ने सियासी पंडितों के कान खड़े कर दिए हैं ।

दरअसल पिछले चुनाव में खरसिया विधानसभा से आईएएस की नौकरी छोड़ कर ओपी चौधरी ने भाजपा उम्मीद्वार के तौर पर उमेश पटेल के खिलाफ ताल ठोकी । मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा , लेकिन आखिरकार कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया और अपना कब्जा बरकरार रखा । उमेश पटेल को भूपेश मंत्रीमंडल में जगह मिली और उनका सियासी कद बढ़ा, तो इलाके में सक्रियता भी बढ़ गई । इधर भाजपा नेता ओ पी चौधरी की मौजूदगी खरसिया इलाके में कम रही, जबकि जिला मुख्यालय के साथ अन्य जिलों में ज्यादा दर्ज की गई। ऐसे 2023 में खरसिया से दोबारा उनकी उम्मीदवारी को लेकर अलग-अलग राय कायम की जाने लगी। वहीं इस मामले में चौधरी ने अब तक चुप्पी साध रखी है। पिछले कुछ दिनों से खरसिया इलाके में भाजपा समर्थकों की सक्रियता दर्ज की जा रही है । सांसद गोमती साय ने भी इलाके के कई गांवों का दौरा किया है । अब ओ पी ने प्रदूषण के खिलाफ जंग का हवाला देकर चपले में सियासी अलख जगाई है, तो कयास लगाया जाना लाजिमी है ।
सबसे बड़ा सवाल ये है, कि क्या इसे भाजपा के मिशन 2023 का आगाज और ओ पी चौधरी की दावेदारी का संकेत माना जा सकता है?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *